एलन मस्क की नई पार्टी का शेयर बाजार पर झटका: अमेरिकी फर्म ने टेस्ला ETF लॉन्च टाला
एलन मस्क के राजनीति में उतरने का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है। मस्क ने हाल ही में अपनी नई ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत की, जिसके बाद अमेरिकी निवेश फर्म ने टेस्ला से जुड़ा ETF लॉन्च फिलहाल टाल दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क के राजनीतिक फैसले से निवेशकों के बीच अनिश्चितता बढ़ी है। यही वजह है कि फर्म ने नया एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) फिलहाल रोक दिया है। अब सबकी नजर मस्क के अगले कदम पर है- क्या राजनीति में सक्रियता टेस्ला के शेयरों को और दबाव में डालेगी या फिर मस्क कोई नया गेम प्लान लेकर आएंगे?