कैपजेमिनी ने 28 हजार करोड़ में WNS को खरीदा: AI और डिजिटल बिजनेस को मिलेगा नया बढ़ावा
फ्रांस की दिग्गज IT और कंसल्टिंग कंपनी कैपजेमिनी ने भारतीय बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी WNS (Holdings) Limited को करीब 28 हजार करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील कैपजेमिनी के इतिहास की सबसे बड़ी अधिग्रहण डील्स में से एक मानी जा रही है।

कैपजेमिनी इस सौदे के जरिए खास तौर पर अपनी AI, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल ऑपरेशंस से जुड़ी सेवाओं को और मजबूत करना चाहती है। WNS की खासियत है कि यह BFSI, हेल्थकेयर, ट्रैवल, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में बड़े-बड़े ग्लोबल क्लाइंट्स को बिजनेस प्रोसेस सेवाएं देती है।
डील के बाद WNS के करीब 55 हजार कर्मचारी अब कैपजेमिनी के साथ जुड़ जाएंगे। इससे कंपनी की ग्लोबल टीम और डिलिवरी क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। कैपजेमिनी ने कहा है कि वह WNS के मौजूदा स्ट्रक्चर और मैनेजमेंट को बनाए रखेगी, जिससे मौजूदा क्लाइंट्स को कोई दिक्कत न हो।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में AI और ऑटोमेशन आधारित BPM सेवाओं की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है। कैपजेमिनी इसी को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस मॉडल को और तकनीक-निर्भर बना रही है। कंपनी का मकसद है कि WNS की मजबूत क्लाइंट बेस और डोमेन एक्सपर्टीज के साथ मिलकर नए मार्केट्स में अपनी पकड़ को और मजबूत किया जाए।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत BPM और IT सर्विसेज का ग्लोबल हब बनकर उभरा है। इस डील से यह भी साफ होता है कि इंटरनेशनल कंपनियां भारत में टैलेंट और प्रोसेस ऑटोमेशन को लेकर कितना बड़ा भरोसा रखती हैं।
फिलहाल यह डील रेगुलेटरी अप्रूवल्स के अधीन है और 2025 के शुरुआती महीनों में इसके पूरी तरह से लागू होने की उम्मीद है।