जोमैटो के फूड और डिलीवरी बिजनेस के नए CEO होंगे आदित्य
जोमैटो ने अपने फूड और डिलीवरी बिजनेस का नया CEO आदित्य को बनाया है। वे राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिन्होंने करीब 4 साल तक यह जिम्मेदारी निभाई थी। आदित्य अगले 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले वे जोमैटो में ही कई अहम भूमिकाएं संभाल चुके हैं। नई जिम्मेदारी में आदित्य फूड डिलीवरी सर्विस को मजबूत करने और कंपनी के विस्तार पर काम करेंगे।