Niva Bupa ने Max Hospitals में कैशलेस इलाज पर लगाई रोक, जानिए वजह

0

देश की बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa Health Insurance ने Max Hospitals के सभी नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस हेल्थकेयर सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्यों रोकी गई कैशलेस सुविधा?

सूत्रों के मुताबिक, Niva Bupa और Max Healthcare के बीच रेट और पेमेंट शर्तों को लेकर विवाद चल रहा है। इसी कारण कंपनी ने अस्थायी रूप से यह कदम उठाया है।

मरीजों पर असर

  • अब मरीजों को Max Hospitals में इलाज के लिए पहले अपनी जेब से भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद वे रीइम्बर्समेंट क्लेम कर पाएंगे।
  • इससे हजारों इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों को परेशानी हो सकती है।

क्या बोले Niva Bupa?

कंपनी का कहना है कि वे ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Max Hospitals में फिलहाल Niva Bupa पॉलिसीधारकों को कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी और अस्पताल के बीच समझौता होते ही सेवा फिर से शुरू हो सकती है।

पिछला लेख: https://paisabeat.com/gst-reforms-2025-bike-scooter-price-savings/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights