Maruti Suzuki के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2.30% की तेज़ी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) के शेयरों ने सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार में नया इतिहास रच दिया। कंपनी का शेयर ₹15,241.00 के स्तर तक पहुंचकर ऑल-टाइम हाई पर दर्ज हुआ।

पिछले सप्ताह भी बना था रिकॉर्ड
पिछले सप्ताह 4 सितंबर को भी मारुति सुजुकी का शेयर ₹15,349.85 तक पहुंचा था। उस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन कंपनी का शेयर मजबूती से टिके रहना निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
निवेशकों का बढ़ता विश्वास
मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसकी लीडिंग पोजीशन बनी हुई है। कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और लगातार बढ़ती मांग के चलते निवेशकों का विश्वास शेयर पर लगातार बना हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का मजबूत बैलेंस शीट, स्थिर डिमांड और नई लॉन्चिंग स्ट्रैटेजी आने वाले समय में भी शेयर को सपोर्ट करेगी।
Future Outlook: क्या रहेगा अगला टारगेट?
ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एनालिस्ट्स का अनुमान है कि अगर यही तेजी जारी रहती है तो मारुति सुजुकी का शेयर निकट भविष्य में और नए रिकॉर्ड बना सकता है। ऑटो सेक्टर की ग्रोथ और फेस्टिव सीजन की मांग कंपनी के शेयर को और ऊपर ले जाने की संभावना दिखा रही है।
यह भी पढ़ें https://paisabeat.com/hyundai-cuts-prices-gst-benefit-creta-verna-i20/
