GST Council Meeting Day 1: 5% और 18% की Two-Rate Structure को मिली मंजूरी – जानें मुख्य बातें

0

आज से शुरू हुई दो दिवसीय GST Council Meeting में बड़ा फैसला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5% और 18% की दो-दर वाली संरचना (two-rate structure) को मंजूरी मिल गई है। इस फैसले से टैक्स सिस्टम को आसान और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

GST Council Meeting Day 1 की 5 बड़ी Highlights

Two-Rate Structure की मंजूरी

  • अब GST सिस्टम को 5% और 18% की दरों में बांटा जाएगा।
  • इसका असर आम उपभोक्ताओं और कंपनियों दोनों पर पड़ेगा।

Auto, Insurance और FMCG सेक्टर पर असर

  • ऑटो और इंश्योरेंस सेक्टर में टैक्स रेट्स में बदलाव की संभावना।
  • FMCG कंपनियों को भी इस फैसले से राहत मिलने की उम्मीद।

‘Sin Tax’ पर चर्चा

  • तंबाकू और शराब जैसे उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाने पर विचार जारी।
  • हेल्थ और वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए कदम।

ई-कॉमर्स और डिजिटल सेवाओं पर नजर

  • Online services और ई-कॉमर्स पर GST की नई संरचना का असर तय किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

  • “GST सुधारों का मकसद है टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाना।”
  • अगले चरण में compliance को आसान बनाने की योजना।

निवेशकों और कारोबारियों के लिए संकेत

  • बाजार पर असर: FMCG और Auto सेक्टर के शेयरों में short-term रैली देखने को मिल सकती है।
  • कॉरपोरेट्स के लिए राहत: कम दरों से input cost घटेगी और demand बढ़ सकती है।
  • सरकार के लिए फायदा: टैक्स कलेक्शन streamlined होगा और revenue leakage रुकेगा।

GST Council की इस बैठक ने भारतीय टैक्स सिस्टम को आसान और investor-friendly बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 5% और 18% की two-rate structure से जहां कारोबारियों को राहत मिलेगी, वहीं उपभोक्ताओं को भी long-term में फायदा होगा।

पिछला लेख: https://paisabeat.com/zomato-platform-fee-hike-12-rupees-customers-react-2025/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights