HDFC Bank ने बदले कैश ट्रांजैक्शन के नियम: 4 Free Transactions के बाद लगेगा ₹150 चार्ज

0

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों के लिए कैश डिपॉजिट और विड्रॉल नियमों में बदलाव किया है। अब हर महीने केवल 4 कैश ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलेंगे। इसके बाद की हर ट्रांजैक्शन पर ₹150 + टैक्स शुल्क लगेगा।

HDFC Bank की नई लिमिट

  • 4 Free Cash Transactions प्रति माह (डिपॉजिट या विड्रॉल दोनों मिलाकर)
  • उसके बाद ₹150 प्रति ट्रांजैक्शन + लागू टैक्स
  • लिमिट से अधिक कैश हैंडलिंग पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा

क्यों किए गए ये बदलाव?

HDFC Bank का कहना है कि यह कदम डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ब्रांच पर कैश ट्रैफिक कम करने के लिए उठाया गया है।

ग्राहकों पर असर

  • छोटे बिजनेस और रिटेल ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा
  • डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर शिफ्ट बढ़ेगा
  • बार-बार कैश डिपॉजिट करने वालों को अधिक चार्ज चुकाना होगा

मतलब साफ है कि अब HDFC Bank के ग्राहकों को अपने कैश ट्रांजैक्शन की प्लानिंग पहले से करनी होगी।

पिछला लेख : https://paisabeat.com/gst-reform-2025-tv-fridge-price-cut/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights