NEET UG 2025: काउंसलिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें

NEET UG 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए अब अगला महत्वपूर्ण चरण शुरू होने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 जल्द शुरू की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इसके लिए पंजीकरण लिंक सक्रिय किया जाएगा।

(Grok AI image)

माना जा रहा है कि इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। MCC हर साल MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय कोटे की 15% सीटों पर काउंसलिंग कराती है, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सीटें भी शामिल होती हैं।

NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित हुआ था, जिसके बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। MCC की काउंसलिंग में चार राउंड होते हैं — राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। प्रत्येक राउंड में छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प भरने, सीट लॉक करने और फिर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

जरूरी दस्तावेज

NEET UG 2025 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड

10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट)

पासपोर्ट साइज फोटो

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर (सीट मिलने के बाद)

प्रक्रिया कैसी होगी?

काउंसलिंग में चार चरण होंगे —

राउंड 1

राउंड 2

मॉप अप राउंड

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

काउंसलिंग के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को करीब ₹1,000, आरक्षित श्रेणी के छात्रों को ₹500 और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए अलग से ₹5,000 फीस जमा करनी होती है। इसके अलावा सुरक्षा राशि भी जमा करनी होती है, जो सीट न लेने की स्थिति में वापस की जाती है।

वहीं, मध्य प्रदेश में री-टेस्ट को लेकर चल रही सुनवाई भी इस प्रक्रिया को थोड़ा प्रभावित कर सकती है। खबरों के मुताबिक, कुछ परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देने की अनुमति मिल सकती है, जिसके बाद उनकी मेरिट लिस्ट जारी होगी और काउंसलिंग शेड्यूल थोड़ा आगे बढ़ सकता है।

MCC ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही नोटिफिकेशन देखें और किसी फर्जी लिंक या अफवाह से सावधान रहें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें और समय रहते पंजीकरण कर लें।

Verified by MonsterInsights