“कपिल शर्मा के कनाडा कैफ़े पर खालिस्तानी हमलावर का आतंकी हमला: 9 गोलियां चलाने का दावा”

9 जुलाई 2025 की देर रात, कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया के सरे शहर स्थित कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ का नया खोला गया कैफ़े “Kap’s Café” हमलों की चपेट में आया। चरमपंथियों ने कम से कम नौ राउंड गोलियां दागीं लेकिन किसी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली ।

घटना की जिम्मेदारी ख़ालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लद्दी ने ली है, जो बदनाम Babbar Khalsa International (BKI) संगठन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।

दावा किया गया है कि यह हमला एक पुराने कथित कमेन्ट के विरोध में किया गया, जिसका सामना लद्दी ने कहा कि शर्मा ने किया था।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफ़े की ओर गोलियां चला रहा है पूरी घटना में करीब नौ शॉट फायर हुए।

हरजीत सिंह लद्दी एनआईए के ‘most wanted’ आतंकियों में शामिल है। उस पर पंजाब में वर्ष 2024 में VHP नेता विक्रप्रभाकर (विकास प्रभाकर) की हत्या का आरोप भी है, जिसके लिए उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित है।

यह हमला एक ऐसे माहौल में हुआ है जहां खालिस्तानी संगठन, विशेषकर BKI, अक्सर विदेशों में बसे भारतीय मूल के प्रतिष्ठित लोगों पर हमलों की धमकी और योजना बनाते हैं।

कनाडाई सुरक्षा एजेंसियाँ (CSIS) हाल ही में खालिस्तानी आतंकवादी गिरोहों पर कड़ी नजर रख रही हैं, और भारत भी लगातार ऑटावा से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है।

Verified by MonsterInsights